अवैध शराब के साथ आरोपी तस्कर गिरफ्तार


कैराना। पुलिस ने 10 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
            रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराब/अवैध हथियार की बरामदगी,निर्माण व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कस्बे के खुरगान बाईपास पुल के पास से शहजाद पुत्र जलालूदीन निवासी आलखुर्द कैराना 
को 05 लीटर कच्ची शराब व 05 लीटर अपमिश्रित शराब व 300 ग्राम यूरिया सहित गिरफ्तार किया है।              उधर पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियुक्त पंजीकृत करने के साथ ही उसे चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
Comments