पालिका ने निकाली जागरूकता रैली, पॉलीथिन की जब्त

कैराना। प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत नगर पालिका परिषद कैराना ने जन-जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान पॉलीथिन जब्त की गई और लोगों से पॉलीथिन मुक्त नगर बनाने में सहयोग की अपील की गई।
      शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना का अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रही उपजिलधिकारी न्यायिक मणि अरोड़ा के निर्देशन मे नगर पालिका कार्यालय से जन-जागरूकता रैली प्रारंभ की गई। पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली मुख्य चौक बाजार, बाजार बेगमपुरा व मुख्य मार्ग सहित विभिन्न स्थानों से होकर निकाली गई। इस दौरान जहां दुकानों व ठेलियों से पॉलीथिन जब्त की गई, वहीं, लोगों से पॉलीथिन मुक्त नगर बनाने में सहयोग की अपील की गई। इसके अलावा मुनादी कराकर जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, योजना लिपिक रविकांत, सफाई नायक अबसार अहमद, सुभाषचंद, मो. असलम, इरशाद अली, ओमप्रकाश सैनी, शहजाद अहमद, शाहिद हसन, मोहम्मद असलम, जहांगीर सिद्दीकी, संजय कुमार, राजकुमार व इकबाल हसन आदि मौजूद रहे।