कैराना मे तीन करोड़ से बनेगा प्लांट, कूड़े से बनेगी जैविक खाद
- शासन से धनराशि हुई अवमुक्त, नगर पालिका ने सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की कवायद की तेज कैराना। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए शासन से तीन करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। प्लांट में नगरपालिका की ओर से कूड़ा-करकट की जैविक खाद बनाई जाएगी। इससे कूड़े का निस्तारण तो होगा ही, साथ ही नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी। नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से गंदराऊ रोड के निकट खाद के गड्ढे की भूमि क्रय की गई थी, जिसमें डंपिंग ग्राउंड बनाया गया था। डंपिंग ग्राउंड में करीब चार वर्षों से नगर पालिका परिषद नगर से कूड़ा-करकट उठवाकर डलवाती है। इससे नगर में पड़े रहने वाली कूड़े की समस्या से आमजन को निजात जरूर मिल जाती थी, लेकिन डंपिंग ग्राउंड में कूड़े का प्रभावी निस्तारण नहीं हो पाता था। कूड़े को जलाया भी नहीं जा सकता था, क्योंकि इससे प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। अब स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डंपिंग ग्राउंड की उपरोक्त भूमि पर प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की कवायद तेज कर दी गई है। उक्त प्लांट की स्थापना हेतु शासन से तीन करोड़ रुपये की धनराशि भी अवमुक्त हो गई है। इसके बाद नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन व अधिशासी अधिकारी अतिरिक्तत कार्यभार देख रहीं उपजिलााधकारी न्यायिक मणि अरोड़ा के निर्देशन में डंपिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े को स्थानांतरित किये जाने का कार्य कराया जा रहा है। उधर,नगर पालिका के सफाई विभाग लिपिक रविंद्र कुमार की देखरेख में जेसीबी मशीनों से कूड़े को दूसरे स्थान पर डलवाया जा रहा है तथा भूमि को समतल कराया जा रहा है। यह कार्य अंतिम चरणों में है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्लांट स्थापना के बाद इसमें कूड़े-करकट का निस्तारण हो सकेगा और कूड़े की जैविक खाद बनाई जाएगी, जिससे प्रतिवर्ष नगर पालिका की लाखों की आय भी बढ़ेगी, तो इससे नगर में चहुंमुखी विकास होगा।
Comments