विधुत विभाग ने चलाया बकाया वसूली अभियान
- तीन विद्युत चोरी करने वालों पर एफआईआर
कैराना। विद्युत विभाग द्वारा चलाया गए बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत लाखों रुपए की वसूली होने के साथ ही तीन विधुत चोरी करने वालो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। उक्त आशय की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए विद्युत विभाग कैराना के उपखंड अधिकारी ओपी सिंह बेदी ने बताया कि रविवार को उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार उपखंड कार्यालय तृतीय कैराना अंतर्गत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड 4 शामली रविंद्र प्रकाश आदेशानुसार कैराना टाउन में विद्युत चेकिंग एवं डिस्कनेक्शन विद्युत बकाए पर काटे गए। कुल संयोजन की संख्या 47 के अंतर्गत ढाई लाख रुपये जमा कराएं एवं 3 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 135 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कराई गई। राहुल कुमार अवर अभियंता के निर्देशन मे मोहम्मद शफी टीजी 2 के नेतृत्व मे गठित टीम ने गांव तितरवाड़ा में 12 डिस्क कनेशन किए गए तथा एक लाख दस हजार रूपये की बकाया वसूली की गई। इस मौके पर मोहमद कयूम टीजी 2, संविदा कर्मचारियों फारुख, लोहमन व कामिल लाईन मेन आदि शामिल रहे। - सचित्र...
Comments