पुलिस ने किया राशिद हत्याकांड का राजफाश, दो सगे भाइयों समेत चार गिरफ्तार
कैराना। एसएसपी के निर्देशन में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने राशिद हत्याकांड का राजफाश कर दिया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी की कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बकरे लूट के बाद भागने के दौरान हत्याकांड को अंजाम दिया था। हत्याकांड में एक आरोपी अभी फरार है। पीड़ित परिवार ने हत्याकांड के राजफाश पर संतुष्टि जाहिर करते हुए पुलिस की सराहना की। एसएसपी ने भी टीमों की पीठ थपथपाते हुए शाबासी दी है।
मंगलवार को एसएसपी शामली सुकीर्ति माधव ने कैराना कोतवाली में प्रेसवार्ता कर बताया कि गत 31 मई को अलसुबह कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी राशिद पुत्र जमील के घर में घुसकर बदमाशों ने तीन बकरे लूट लिए थे। बदमाशों के फरार होने के दौरान राशिद अपनी पुत्री उजमा के साथ उनका पीछा करने लगा, जिस पर बदमाशों ने उसके ऊपर सेन्ट्रो कार चढ़ा दी थी और मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में हायर सेंटर ले जाते समय राशिद की मौत हो गई थी। घटना के शीघ्र राजफाश के लिए पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। एसएसपी के निर्देशन में टीमों ने हत्याकांड में शामिल चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के नाम मुरसलीन उर्फ भूरा व शारिक पुत्रगण जरीफ उर्फ जीफा निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द कैराना, मुनीर पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला नई बस्ती खुरगान रोड कैराना व अमन पुत्र मेराज निवासी मोहल्ला मिर्दगान कांधला बताए गए हैं। इनमें मुनीर ने हत्यारोपियों को अपने घर पर शरण दी थी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने कांधला से चुराई गई सेन्ट्रो कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उससे हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस व तीन अवैध छुरे बरामद हुए हैं। जबकि हत्याकांड में शामिल शहराज उर्फ सिराज पुत्र रजाउल निवासी मोहल्ला नई बस्ती खुरगान रोड कैराना अभी फरार है, जिसकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुरसलीन उर्फ भूरा पर पांच, शारिक पर नौ, अमन पर दो और मुनीर पर चार मुकदमे दर्ज हैं। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी शामली ओपी सिंह, सीओ कैराना बिजेंद्र सिंह भड़ाना व कार्यवाहक कैराना कोतवाली प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम भी मौजूद रहे।