मानवता के लिए योग: राकेश सैनी
कैराना। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे बच्चों संग योग दिवस मनाया गया ।
मंगलवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान , मोहनजीत सिंह व शक्ति शर्मा ने बच्चों को योग की बहुत सी गतिविधियाँ करायी । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बच्चों को बताया की इस वर्ष की थीम है मानवता के लिए योग' । हम सभी को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करके, अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाके,न सिर्फ योग से बीमारियों को जीते बल्कि स्वयं को शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों में स्वस्थ रखे क्यूंकि किसी भी देश के लिए इससे बेहतर कोई सौगात नहीं हो सकती कि उसके युवा स्वास्थ्य, स्फूर्ति,जोश और उत्साह से भरे हों । अगर देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश चहु मुखी विकास करेगा । इसलिए योग को जीवन शैली का हिस्सा बनाये और शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभ उठायें ।