जिला जज शामली गिरीश कुमार वैश्य, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका यादव ने किया जिला कारागार मुज़फ्फरनगर में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

मुज़फ्फरनगर/शामली। जिला कारागार मुज़फ्फरनगर में कल्याण उत्थान एवं उनको रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर एवं सिलाई-कटाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सामाजिक संस्था आधार शिला ग्रामोत्थान सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 
      बृहस्पतिवार को इसका  विधिवत उदघाटन जिला जज शामली गिरीश कुमार वैश्य एवं जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक कुमार, मुख्य न्ययिक मजिस्ट्रेट अलका यादव द्वारा किया गया। 
       इससे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में पधारने पर सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के चरणो में दीप प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर जिला जज गिरीश कुमार वैश्य ने कहा कि बंदियों के कल्याण एवं मानसिक उत्थान में ऐसे कार्यक्रमों से उनको आत्मबल मिलता है तथा भविष्य की एक रूपरेखा भी ऐसे सार्थक एवं प्रभावी प्रशिक्षणों से तय की जा सकती है। जेल में सुधार की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम है।              जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर ने भी कहा कि ऐसे रोजगारपरक कार्यक्रमों से महिला बंदियों को भविष्य में काफी लाभ मिल सकता है तथा उनके जीवनयापन में ऐसा प्रशिक्षण कारगर सिद्ध होगा, ऐसी हम आशा कर सकते है। 
        मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली अलका यादव ने भी जेल में चलाये जा रहे सुधारात्मक कार्य की सराहना की। इस अवसर पर सभी सम्मानित अतिथिगणों द्वारा बंदी योग मित्रों को योग को लेकर जागरूक करने के चलते सम्मानित भी किया गया। सभी अधिकारियों को बुके देकर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने आदर सम्मान एवं सत्कार किया तथा कहा कि मुज़फ्फरनगर जेल को बंदी सुधार गृह की ओर तेजी के साथ अग्रसारित करते हुये, ऐसे प्रेरक कार्य समय-समय पर किये जाते रहे है और भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेंगे। 
       इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत, लक्ष्मी देवी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Comments