कैराना में प्राइवेट स्टैंड के लिए भूमि का किया निरीक्षण
कैराना। प्राइवेट वाहनों के स्टैंड के लिए अधिकारियों ने भूमि का निरीक्षण किया। शीघ्र ही भूमि चिह्नित कर व्यवस्था कराई जाएगी।
पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध टैक्सी स्टैंडों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पालिका प्रशासन की ओर से कांधला तिराहे पर पीडब्लूडी की भूमि पर प्राइवेट वाहनों के लिए स्टैंड बनाने की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच एआरएम ने आपत्ति लगा दी थी, जिस पर कार्य रूक गया था। मंगलवार को एसडीएम वीशु राजा ने अधिकारियों के साथ में मायापुर रोड, कांधला रोड व शामली रोड आदि स्थानों पर स्थित भूमि का निरीक्षण किया। यहां प्राइवेट स्टैंड बनाने के लिए व्यवस्था देखी गई। शीघ्र ही भूमि का चिह्निीकरण हो जाएगा, जिसके बाद प्राइवेट स्टैंड बनाया जाएगा। इस दौरान नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन, ईओ/एसडीएम न्यायिक मणि अरोड़ा, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान, पालिका के सफाई विभाग लिपिक रविंद्र कुमार व सफाई नायक पीरजी अबसार अहमद सहित आदि मौजूद रहे।