13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन


- राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक पदाधिकारियों के साथ आयोजित हुई बैठक

कैराना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, उच्च न्यायालय इलाहबाद व उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में आगामी माह 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिस को सफल बनाने हेतु बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ।
            उक्त आशय की जानकारी देते हुए विजय कुमार वर्मा प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली ग्रीश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में शामली स्थित बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बैंक पदाधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक ऋण वादों को चिन्हित कर उनकी सूची 30 जुलाई तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबंधक उमा शंकर गर्ग द्वारा अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करने का आश्वासन दिया गया। बैठक के दौरान प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक केनरा बैंक मेहन्द्र सिंह, प्रबंधक इण्डियन बैंक शैलेन्द्र नेेगी, सहायक प्रबंधक बैंक आफ बडौदा अविनाश जैन के अलावा अन्य बैंको के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली विजय कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।