पिंक शौचालय तैयार, डीएम ने किया उद्घाटन

- महिलाओं के लिए आठ लाख के बजट से बनवाया शौचालय
- डीएम ने शौचालय में व्यवस्थाओं का भी लिया जायजा

कैराना। नगर पालिका प्रशासन की ओर से महिलाओं के लिए आठ लाख रुपये के बजट से विशेष रूप से पिंक शौचालय बनवाया है। नवनिर्मित शौचालय का डीएम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने शौचालय में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
      शुक्रवार को डीएम शामली जसजीत कौर ने कोतवाली गेट के निकट मुख्य मार्ग किनारे बनवाए गए पिंक शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। बताया जाता है कि शासन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान संबंधी आदेशों के अनुपालन में नगर पालिका प्रशासन ने करीब आठ लाख रुपये के बजट से उक्त शौचालय का निर्माण कराया है। डीएम ने नवनिर्मित शौचालय में महिलाओं के लिए कराई गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि मुख्य मार्ग पर आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान भी शौचालय का सदुपयोग हो सकेगा। वहीं, दिशा-शौच के लिए महिलाओं को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान एसडीएम विशु राजा, एसडीएम/ईओ मणि अरोड़ा, तहसीलदार प्रियंका जायसवाल,पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के प्रतिनिधि के रूप मे उनके सुपुत्र अनम हसन,जेई निर्माण सूरज कुमार शर्मा, सफाई नायक अबसार अहमद, सुभाष चंद आदि मौजूद रहे।
Comments