दस्तावेज लेखक संघ चुनाव का बजा बिगुल


- महासचिव के कार्यालय पर आयोजित हुई संगठन की बैठक, चुनावी अधिसूचना जारी

कैराना। उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक संघ शाखा कैराना के वार्षिक चुनाव का बिगुल बज गया है। संगठन के महासचिव कार्यालय पर हुई बैठक के दौरान चुनाव को लेकर मंत्रणा की गई। साथ ही, एल्डर कमेटी की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
   सोमवार को संगठन की एक बैठक कचहरी/ तहसील स्थित महासचिव मामचंद चौहान के कार्यालय पर संगठन अध्यक्ष चौधरी जतन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बैनामा लेखकों के बीच संगठन की बेहतरी के लिये वार्तालाप किया गया। इस दौरान संगठन की कार्यकारिणी बनाने के लिये चुनाव की प्रक्रिया अपनाने पर सहमति जताई गई, जिसके बाद सर्वसम्मति से एक एल्डर कमेटी बनाई गई। एल्डर कमेटी में अध्यक्ष ताराचंद सैनी एवं सदस्य के रूप में अनिल कुमार, जगवीर सिंह, राजपाल चौहान, डाक्टर संतरपाल नियुक्त किये गये। वर्तमान कार्यकारिणी ने एल्डर कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी कि चुनाव का कार्यक्रम तय कर निर्धारित समय में चुनाव कराएं। इस दौरान अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके तहत 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा होंगे। इसी क्रम में 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच और वापसी की तारीख तय की गई। जबकि 30 जुलाई को संगठन की कार्यकारिणी निर्वाचित करने के लिये मतदान कराया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में उत्तरप्रदेश दस्तावेज लेखक संघ कैराना की वोटर लिस्ट में शामिल 45 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बैठक में संगठन के अध्यक्ष चौधरी जतन सिंह चौहान, महासचिव चौधरी मामचंद चौहान, ताराचंद सैनी, राजपाल चौहान, गौतम चौहान, चौधरी बाबू अली, राजपाल कश्यप, राजबाला वर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments