दिल्ली। सीसीई पीएमटी कोचिंग के संचालक इंजीनियर नवाब आलम कैरानावासी को ओखला की बेस्ट कोचिंग के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कैराना कस्बे के जामा मस्जिद निवासी इंजीनियर नवाब आलम जो ओखला में सीसीई पीएमटी कोचिंग चलाते हैं। उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया है कि लोकसभा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सीसीई पीएमटी कोचिंग को शुक्रवार को आयोजित दिल्ली के विज्ञान भवन में एक इंटरनेशनल कॉन्क्लेव में ओखला की बेस्ट कोचिंग के अवार्ड से सम्मानित किया
इस मौके पर कोचिंग के इंजीनियर नवाब आलम, इंजीनियर मोहम्मद मुनीर, फजलुर रहमान, डॉक्टर वकी सिद्धकी, डॉक्टर असलम कुरेशी, नदीम खान,मोहम्मद हसन तारिक अनवर आदि मौजूद रहे।