कांवड़ियों के लिए खींची सुरक्षा पट्टी

कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए सुरक्षा पट्टी खींची गई है।
   नगर क्षेत्र से गुजरने वाले हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली के शिवभक्त कांवड़ियों के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से जहां कांवड़ मार्ग पर अस्थायी डिवाइडर बनाया गया, तो वहीं सुरक्षा पट्टी खींच दी गई। अस्थायी डिवाइडर के दोनों ओर कली डलवाई गई है, ताकि शिवभक्त कांवड़िए इस दायरे में रहकर अपने गणतव्यों की ओर गुजरते रहे और वे सुरक्षित भी रहे।
Comments