विद्युत विभाग के कार्यालय में घुसकर एसडीओ व जेई से अभद्रता, कागजात फाड़े


- बकाया पर कनेक्शन काटे जाने से क्षुब्ध युवक ने दिखाई दबंगई
- आरोपी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस कार्यवाही में जुटी

कैराना। विद्युत बकाएदारों के कनेक्शन काटे जाने से क्षुब्ध एक युवक ने उपखंड कार्यालय में घुसकर दबंगई दिखाई। आरोप है कि जेई व एसडीएम से अभद्रता करते हुए सरकारी कागजात फाड़ दिए गए। उन्हें धमकी भी दी गई। मामले में विभाग की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
      विद्युत विभाग कैराना के अवर अभियंता राहुल कुमार ने उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश बेदी के हस्ताक्षरयुक्त तहरीर कोतवाली में दी। बताया गया कि बृहस्पतिवार को वह नगर के मोहल्ला खैलकलां में बकाया पर विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान जैनूदीन पर 118992 रुपये बकाया होने के बावजूद विभाग को गुमराह करके दूसरी प्रोपर्टी दर्शाकर दो नए कनेक्शन ले लिए गए। विभागीय टीम ने दोनों कनेक्शन काट दिए। इसके बाद टीम उपखंड कार्यालय पहुंची। आरोप है कि शाम करीब पौने पांच बजे उपखंड कार्यालय में सैफुल्ला नामक युवक घुस आया और उन पर कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने लगा। धमकी दी गई कि कनेक्शन नहीं जोड़े गए तो नौकरी खा जाऊंगा, जिस पर उन्होंने कनेक्शन तार जोड़ने से मना कर दिया। इसके बाद उक्त युवक ने एसडीओ के साथ में अभद्रता कर दी। वहां रखे सरकारी कागजात फाड़ दिए गए और उन्हें कार्यालय में फेंक दिया गया। आरोपी ने रौक गालिब करते हुए धमकी दी कि उसके आईएएस व पीसीएस सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क है और शक्ति भवन से लंका लगवा दी जाएगी। तहरीर में बताया गया कि आरोपी इससे पूर्व में भी सरकारी कार्य में बाधा डालकर यहां से स्थानांतरण कराने की धमकी भी देता था। यही नहीं, भाइयों के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि उनका जेल में आना-जाना लगा रहता है, उनकी दो मिनट में ही जमानत हो जाती है। 
      एसडीओ ने बताया कि आरोपी ने सड़क पर धरना देकर कांवड़ यात्रा में अवरूद्ध पैदा करने की भी धमकी दी है। मामले में आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।