जज का विदाई समारोह हुआ आयोजित

कैराना। न्यायाधीश के स्थानांतरण पर बार भवन में अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह आयोजित किया।
   कैराना स्थित त्वरित न्यायालय एमपी/एमएलए के न्यायाधीश सुबोध सिंह का स्थानांतरण हो गया है। शनिवार को बार एसोसिएशन कैराना की ओर से बार भवन में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बार अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ व महासचिव जावेद अली सहित अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल-मालाएं डालकर विदाई दी। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Comments