शिक्षा में गुण है भारी प्रेरक गीत का हुआ विमोचन

शामली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली राहुल मिश्र के कर कमलों द्वारा शनिवार को निपुण भारत कार्यक्रम हेतु प्रेरक गीत शिक्षा में गुण है भारी का विमोचन किया गया। 
     भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने के बाद निपुण भारत कार्यक्रम देश भर में प्रारंभ हो चुका है। वहीं, उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जो निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत फाउंडेशन एट्रेसी एवं न्यूमैरेसी यानी एफएलएन कार्यक्रम को शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। एफएलएन की सफलता के लिए बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से इस गीत का निर्माण किया गया है ताकि निपुण भारत मिशन एक जन आंदोलन बन सके और बेसिक शिक्षा द्वारा देश के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके।
       बच्चों को शिक्षित करने  व अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए प्रेरक गीत को विकास क्षेत्र कैराना के संविलियन विद्यालय जगनपुर से विजय कुमार शर्मा, प्राथमिक विद्यालय नंबर मुंडेट कला से श्रीमती रश्मि वर्मा व प्राथमिक विद्यालय नंबर टिटोली से श्रीमती सोनिया शर्मा ने गाया है। जिसमे अभी तक 998 व्यूज प्राप्त हुए इस गीत के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने  का प्रयास किया गया है तकनीकी सहायक के रूप में  सचिन कुमार एसआरजी ने सहयोग किया। इस दौरान अमित कुमार जिला समन्वयक प्रशिक्षण, राजीव देशवाल समन्वयक बालिका शिक्षा व राहुल कुमार जिला समन्वयक निर्माण आदि का सहयोग रहा।
Comments