निजी हॉस्पिटल समेत 29 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने झाड़खेड़ी रोड पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान निजी हॉस्पिटल समेत 29 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
       रविवार को उपखंड अधिकारी कैराना ओम प्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी की रोकथाम हेतु टाउन क्षेत्र के अंतर्गत झाड़खेड़ी रोड पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसमें एक निजी हॉस्पिटल भी शामिल हैं। मौके पर वीडियोग्राफी कराते हुए टीम द्वारा संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिए गए। 
        उपखंड अधिकारी ने बताया कि हाईलाइन लॉस के चलते यह कार्यवाही की गई है, जिसमें मैक्स हॉस्पिटल समेत 29 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। हॉस्पिटल में कनेक्शन से अधिक भार था और मीटर से पहले से कट लगाकर चोरी की जा रही थी। मौके पर 14 ई-रिक्शा भी चार्ज पर लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि मामले में संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। टीम में जेई राहुल कुमार, टीजी-2 अमित कुमार राठी, मो. सैफी आदि मौजूद रहे।