कैराना। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
मंगलवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम पुलिस टीम के साथ में भूरा बाईपास पुल के निकट चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने संदिग्ध बाइक को भी कब्जे में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम साकिब पुत्र युसूफ निवासी गांव भूरा व वादिल पुत्र इदरीश निवासी गांव गंदराऊ बताए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों का चालान संबंधित धारा मे कर जेल रवाना कर दिया है।