कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे विभागीय निर्देशानुसार अध्यापक व अभिभावको की विशेष बैठक का आयोजन किया गया ।
बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक का उद्देश्य डी0 बी0 टी0 के माध्यम से बच्चों की ड्रेस आदि की धनराशि जो अभिभावको के खाते मे भेजी जा रही है धनराशि भेजने मे आ रही समस्याओ को दूर करना, बच्चों के लिए 2023 तक सिखने के जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिनको "निपुण लक्ष्य" नाम दिया गया है उन सभी लक्ष्यों को अभिभावको से परिचित करना, विद्यालय मे बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, शारदा कार्यक्रम के तहत जो बच्चे आज भी स्कूल मे नामित होने से वंचित है उनको हर हाल मे स्कूल तक लाने मे मदद करना। विद्यालय प्रबन्धन समिति के अधिकार और कर्त्तव्यों पर चर्चा । मिड डे मिल व शैक्षिक गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देना तथा विद्यालय की सफाई व्यवस्था उत्तम रखना आदि उद्देश्यों की पूर्ती के लिए आहूत की गयी।
उक्त बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित अभिभावको , अध्यापको और विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों को बैठक के सभी मुख्य बिन्दुओ को विस्तार से समझाया और बच्चों की हर तरह की समस्याओ के समाधान का आश्वासन दिया और समझाया की अब गरीबी पढ़ाई मे जरा भी बाधक नही है बच्चों की शिक्षा को लेकर सरकार आपकी हर ढंग से मदद कर रही है। परन्तु निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जँहा एक ओर अध्यापको को अपने कर्त्तव्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठां के साथ निर्वहन करना होगा तो वंही अभिभावको को भी अपने बच्चों के लिए समय का निवेश अनिवार्य रूप से करना होगा। बैठक मे रेशमा, सुनीता , नीलम , अंजू आदि के साथ-साथ बहुत सी माताएँ अभिभावक उपस्थित रही तथा समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।