अकबरपुर सुन्हेटी में सड़क बनी दलदल, फिसल रही जिंदगी

- विकास के दावे खोखलेः आए दिन हादसों के शिकार हो रहे ग्रामीण, जिम्मेदारों को नहीं कोई सरोकार

कैराना। ग्राम पंचायत अकबरपुर सुन्हेटी में बदहाली की तस्वीरें विकास के खोखले दावों को बयां करती है। यहां मुख्य सड़क दलदल में तब्दील होकर रह गई है। बरसात के कारण फैली कीचड़ और जलभराव में लोग आए दिन फिसल कर हादसों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण परेशान हाल है। समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदारों को कोई सरोकार नहीं है।
   ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अकबरपुर सुन्हेटी में मुख्य सड़क की हालत बदतर है। वैसे तो यह सड़क गांव पठेड़, मंसूरा आदि गांवों को जोड़ती है और यहां से कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है, लेकिन इन दिनों सड़क से गुजरने वाले लोग भारी परेशानियों से जूझ रहे हैं। सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण बरसात में हालात बिगड़ गए हैं। मिट्टी से दलदल बनी हुई है। कीचड़ फैल गई है और खस्ताहाल सड़क पर जलभराव मुसीबत बना हुआ है। इस कारण सड़क से गुजरने वाले लोग दलदल में फिसलकर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं। हादसे बढ़ रहे हैं। इस मार्ग पर धर्मस्थल भी स्थित है, जहां तक पहुंचने के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है। ग्राम प्रधान की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी जिम्मेदारों को कोई सरोकार नहीं रह गया है। इस संबंध में गांव निवासी कुर्बान कासमी ने जिलाधिकारी के नाम पत्र लिखकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
Comments