हादसे में मौत के बाद मुस्लिम भाइयों ने बहन से बंधवाई राखी


- 4 जून को सागर व उसके दोस्त सुहैब की ननौता में सडक हादसे में हो गई थी मौत
- मृतक सागर के मुस्लिम दोस्तो ने सागर की बहन कोमल से बंधवाई राखी, दिया रक्षा का वचन

कैराना। करीब सवा दो माह पूर्व सडक हादसे में युवक की मौत हो गई थी। वहीं, रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर मृतक युवक के दो मुस्लिम दोस्तो ने दोस्ती और हिन्दु मुस्लिम एकता का मिशाल कायम रखते हुए मृतक युवक की इकलौती बहन से राखी बंधवाई और आजीवन उसकी रक्षा का वचन दिया।
4 जून को मौहल्ला आलकला निवासी 24 वर्षीय सागर चौहान व सुहैब की ननौता में सडक हादसे के दौरान मौत हो गई थी। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर सागर की बहन कोमल अपने भाई को खोने के गम में बहुत दुखी थी। रक्षा बंधन पर कोमल को रह रह कर अपने भाई सागर की याद सता रही थी। वही रक्षा बंधन पर दोस्ती व हिन्दु मुस्लिम एकता का मिसाल कायम करते हुए मृतक सागर के मुस्लिम दोस्त रमीज व सुहेल मृतक सागर के घर पहुचे और सागर की बहन कोमल से कहा कि सागर हमारा भाई था। तुम हमारी बहन हो और बहन के होते हुए उसके भाईयो की कलाई सूनी नही रहनी चाहिए। यह कह कर रमीज व सुहेल ने कोमल के आगे अपनी कलाई बढा दी। कोमल की आखो में आसुओ की धारा बहने लगी और रमीज व सुहेल की आंखे भी नम हो गई। जिसके बाद कोमल ने रमीज व सुहेल की कलाई पर रखी बांधी। रमीज व सुहेल ने बहन कोमल को उपहार देने के साथ ही उसकी रक्षा करने का वचन लिया। इस दौरान वहा मौजूद सभी की आखे नम हो गई।
----
भाई बहन के अटूट प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया
कैराना। भाई बहन के अटूट प्यार का त्यौहार क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनो ने अपने भाईयो की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लम्बी उम्र की दुआऐ मांगी। भाईयो ने भी बहनो को उपहार वस्त्र आदि भेट किए और उनकी रक्षा का वचन लिया।
Comments