मीट फैक्ट्री के सामने पशु पैठ लगाने को लेकर झगड़ रहे 11 झगड़ालू गिरफ्तार
कैराना। पुलिस ने मीट फैक्ट्री के सामने पशु पैठ लगाने को लेकर आपस में झगड रहे ग्यारह झगडालूओ को शांति भंग होने की आशंका में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय मे पेश किया।
   रविवार की प्रातः जब कैराना कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राहुल कादियान मय हमराही के क्षेत्र में गस्त में भ्रमणशील थे कि तभी मुखबिर खास सुचना मिली की स्थानीय कांधला रोड पर मीट फैक्ट्री के सामने कुछ व्यक्ति शोर कर बबाल कर रहे है। उप निरीक्षक मय हमराही मय थाना मोबइल के कर्मचारीगण मौके पर पहुचे तो कुछ लोग मीट फैक्ट्री के सामने आने जाने वाले लोगो से सडक किनारे पशु पैठ लगाने को लेकर जोर-जोर से शोर हंगामा करते हुये सडक पर आमदा फसाद थे। वही जनता के काफी लोग भी इकट्ठा थे। पुलिस ने मौके पर पहुचकर काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। परन्तु वह लोग नहीं माने और अधिक उत्तेजित होकर आमद फौजदारी होने लगे। शांति व्यवस्था बनी रहने का अन्य कोई चारा न देखकर इन लोगो को अऩ्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे हिरासत पुलिस ने लेकर कोतवाली ले आई। बाद में पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी 11 झगड़ालूओ आस मौहम्मद पुत्र वकील निवासी बघरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फर नगर,एनुदीन पुत्र रुकमदीन निवासी असारा थाना रमाला जनपद बागपत,सारिक पुत्र खालिद निवासी लक्कीपुरा थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ,मोमीन पुत्र जमील निवासी ग्राम मंडावर थाना कैराना जनपद शामली,फरमान पुत्र तौफीक निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, इमरान पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला शेखजादगान कस्बा व थाना कांधला जनपद शामली,शरीक पुत्र यासीन निवासी ग्राम जसाला थाना कांधला जनपद शामली,अदनान पुत्र उस्मान निवासी मौहल्ला शाह मुबारिक थाना झिंझाना जनपद शामली,गय्यूर पुत्र सिन्ना निवासी ग्राम मंडावर थाना कैराना जनपद शामली,परवेज पुत्र यामीन निवासी मौ0 शाहमुबारिक कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली व शहजाद निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को संबंधित धारा 151/107/116 सीआरपीसी में चालानी कार्यवाही कर उन्हेंं सक्षम न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट कैराना केे यहां पेश किया।