भारी बारिश के चलते शामली जिले में 2 दिन रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी

👉 26 सितंबर सोमवार को खुलेंगे स्कूल

कैराना (शामली)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनपद शामली के स्कूलो में 2 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते जिले के सभी स्कूलों में 24 और 25 तारीख को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

         शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली राहुल मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में खराब मौसम के कारण कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व समस्त बोर्ड के विद्यालय  24 सितंबर दिन शनिवार को बंद रहेंगे। इस संबंध में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

          उन्होंने आगे बताया कि 25 सितंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। यूपी में भारी बारिश के चलते अलर्ट किया गया है।

    उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक शामली सरदार सिंह ने बताया कि जनपद शामली में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल व कॉलेज 24 सितंबर दिन शनिवार को बंद रहेंगे। जिसके चलते शामली जिले के सभी स्कूल व कॉलेजो में 24 और 25 तारीख को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। तथा 26 सितंबर दिन सोमवार को स्कूल खुलेंगे।