भ्रष्टाचार का आरोप लगा धरने पर बैठे अधिवक्ता
कैराना। न्यायालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता कचहरी परिसर में धरने पर बैठ गए। उन्होंने नारेबाजी कर भ्रष्टाचार समाप्त करने की मांग की।
   गुरुवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में कचहरी परिसर में नारेबाजी की। इसके पश्चात अधिवक्ता दरा बिछाकर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि न्यायालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है, जिस कारण सुचारू रूप से कार्य नहीं हो पा रहा, जिससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ वादकारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ ने कहा कि न्यायालयों में भ्रष्टाचार के विरोध में धरना शुरू किया गया है। उनकी मांग है कि न्यायालयों में भ्रष्टाचार समाप्त हो और कार्य सुचारू रूप से हो। उन्होंने कहा कि शेष निर्णय अधिवक्ताओं की राय जानने के बाद लिया जाएगा। धरने का संचालन मेहरबान कुरैशी ने किया। इस दौरान बार के महासचिव जावेद अली, इंतजार अहमद, नीरज चौहान, अशोक कुमार, सालिम अली, नसीम अहमद, शैलेंद्र सिंह, अरशद खान, शहजाद मलिक, प्रमोद चौहान आदि मौजूद रहे।
Comments