कैराना। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध कच्ची व अपमिश्रित शराब समेत गिरफ्तार किया है।
सोमवार को कोतवाली कैराना में तैनात उपनिरीक्षक बंटी सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब व 5 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शादाब पुत्र मेहरबान निवासी मोहल्ला इकबालपुरा कैराना बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग दर्ज करते हुए उसे चालानी कार्यवाही कर जेल रवाना कर दिया है।