श्री राम लीला महोत्सव का निकला गया झंडा
- 19 सितम्बर से होगा श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

कैराना। कस्बे में श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला महोत्सव के अवसर पर श्री राम लीला का झंडा ढोल नगाड़ों के साथ निकाला गया।
     विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कस्बा कैराना में श्री रामलीला महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें आज रविवार को श्री गौऊशाला भवन कैराना से झंडा निकाला गया। झंडा निकाले जाने से पूर्व विधि विधान के साथ पंडित वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ और पंडित सम्मोहित शर्मा के द्वारा कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ पूजा-अर्चना कराई गई उसके उपरांत गौशाला भवन कैराना से ढोल नगाड़ों के साथ झंडा यात्रा निकाली गईl झंडा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए चौक बाजार, जुड़वा कुआं, पुराना बाजार, निर्मल चौक, गुंबद, आलकलांं शामली स्टैंड बाजार बेगमपुरा से होते हुए वापस देवी मंदिर पर महा आरती के उपरांत झंडा माता बाला सुंदरी के मंदिर में चढ़ाया गया। वहीं, इसी दौरान माता रानी को भोग लगाते हुए प्रसाद वितरण किया गयाl
      उधर, श्री रामलीला कमेटी कैराना के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट ओर महासचिव संजू वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय जंग टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया गया कि इस माह 19 सितम्बर से श्री राम लीला महोत्सव का शुभारम्भ श्री गौऊशाला भवन में होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से डॉ राम कुमार गुप्ता, राम अवतार मित्तल, अनिल कुंगरवाल, सचिन शर्मा, राकेश गर्ग, आशु, आलोक गर्ग, प्रभात गोयल, विशाल वर्मा, मुकुट बिहारी, प्रमोद गोयल, विकास वर्मा, सुशील, मनोज मित्तल, शिवम गोयल, जयपाल सिंह, राजेश नामदेव, संजू वर्मा, पंडित वीरेंद्र वशिष्ठ, पंडित मोहित शर्मा, अनमोल वर्मा, सनी, धीरू सागर, प्रवीण काका, सोनू कश्यप, बालू, मोहन लाल आर्य, रोहित, विशाल वर्मा, विजय, नारायण तायल, आशु गर्ग, डिंपल अग्रवाल, पंकज सिंघल, ऋषिपाल शेरवाल, अतुल गर्ग, विक्की, मोनू रुहेला, सुशील, अभिषेक गोयल, राकेश सिंघल व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे l