माह के तीसरे शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में मण्डलायुक्त सहारनपुर डॉ0 लोकेश एम, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर सुधीर कुमार, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल द्वारा तहसील सदर मुजफ्फरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
मंडलायुक्त द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
सदर तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी, क्षेत्राधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सदर सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।