सरवन को लगा तीर, श्रीराम का हुआ जन्म


कैराना। श्री गौऊशाला भवन कैराना में श्री रामलीला महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें चौथे दिन के श्री राम लीला महोत्सव का शुभारंभ संजीव गोयल डायरेक्टर डी.के.पब्लिक स्कूल कैराना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।         
    वही, प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि सरवन कुमार गुरु वशिष्ट के बताए अनुसार अपनी कावड़ में बैठा कर और अपने कांधे पर बिठाकर अपने माता-पिता को चार धाम यात्रा करवाते है चार धाम यात्रा कराने के बाद सरवन कुमार के माता-पिता को प्यास लगती है। जिस पर सरवन कुमार अपने माता-पिता के लिए सरयू नदी के किनारे जल लेने के लिए जाते हैं।
      उधर, अयोध्या के राजा दशरथ अपनी सेना के साथ शिकार की तलाश में जंगल में घूम रहे होते हैं तब उन्हें सरवन कुमार को जल भरते हुए देखते हैं। और सरवन कुमार को जंगली जानवर समझ कर तीर मार देते हैं सरवन कुमार घायल होकर वहीं गिर जाते हैं।और जब महाराजा दशरथ को पता लगता है कि वह किसी जंगली जानवर को नहीं बल्कि सरवन कुमार को लगा है वह सरवन कुमार से क्षमा मांगते हैं सरवन कुमार राजा दशरथ से कहता है कि मेरे माता-पिता बेहद प्यासे हैं आप उनके लिए जल ले जाओ जब महाराजा दशरथ सरवन के अंधे मां-बाप के लिए जल लेकर जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके तीर से उनका बेटा सरवन कुमार मारा गया तो सरवन के बूढ़े मां बाप दशरथ को श्राप देते हैं कि जिस प्रकार आज हम पुत्र के वियोग में तड़प रहे हैं उसी प्रकार आप भी पुत्र के वियोग में तड़प तड़प कर अपने प्राण त्याग दोगे।
      वही, उससे अगले दृश्य में दिखाया गया कि माता कौशल्या को ख्वाब में विष्णु भगवान दिखाई देते हैं और माता कौशल्या के गर्भ में विराजमान हो जाते हैं उधर महाराजा दशरथ अपने पुत्र प्राप्ति के लिए धार्मिक अनुष्ठान कर आते हैं जिस पर महाराजा दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति होती है जिनका नामकरण संस्कार गुरु वशिष्ट जी के द्वारा किया जाता है और अयोध्या में बधाइयां गाई जाती है।
        श्री रामलीला मंचन के दौरान भव्य सीनरी का आयोजन सीनरी मास्टर पदम सेन नामदेव और रोहित नामदेव के द्वारा किया गया। सरवन कुमार का अभिनय सतीश प्रजापति, सरवन कुमार के माता- पिता का अभिनय सनी और सोनू, महाराजा दशरथ का अभिनय राम अवतार मित्तल, विष्णु भगवान का अभिनय रोहित नामदेव, माता कौशल्या का अभिनय डॉक्टर सुशील कुमार, सुमित्रा का अभिनय धीरू, केकई का अभिनय सन्नी, राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न का अभिनय हिरक चित्रक देव प्रेरक द्वारा किया गया l
        इस दौरान मुख्य रूप से डॉ राम कुमार गुप्ता, मनोज मित्तल, विजय नारायण, राकेश गर्ग, राजेश नामदेव, अतुल गर्ग, सुशील सिंगल, आलोक गर्ग,  मोहन लाल आर्य, पंकज सिंघल, संजू वर्मा, अभिषेक गोयल, आशु, शिवम, सोनू कश्यप, सागर, प्रभात, आशीष, अनिल गोयल, नीटू, अतुल, अंकित, मुकेश, सोनू,  विक्की, आशीष, अमित, आयुष, सचिन शर्मा, रोहित, अमित, श्री रामलीला कमैटी कैराना के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट सहित आदि मौजूद रहे l