पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक द्वारा अपराध नियन्त्रण/शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने के दृष्टिगत जनपद के थानों व शाखा में तैनात कुल 5 निरीक्षकों का जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरण किया गया हैं। जिसमें निरीक्षक पंकज त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना झिंझाना से प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना, निरीक्षक अनिल कपरवान प्रभारी निरीक्षक कैराना से अपराध शाखा, निरीक्षक हरीश कुमार राजपूत को प्रभारी सीसीटीएनएस/वीआईपी सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना झिंझाना, निरीक्षक मंजू रानी संबद्ध महिला पुलिस परामर्श केंद्र से प्रभारी महिला पुलिस परामर्श केंद्र, निरीक्षक दिलीप कुमार शर्मा अपराध शाखा से प्रभारी सीसीटीएनएस/वीआईपी सेल किया गया हैं।
ज्ञात रहें कि आज मंगलवार को कैराना में अनूठी प्राचीन परंपरा के तहत निकलने वाले जुलूस काल के दौरान काल द्वारा दो व्यक्तियों को तलवार मारने के बाद हंगामा हो गया था। जिसके बाद देर शाम तक दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में कार्यवाही के लिए तहरीर दी गई थी।