स्वास्थ्य मेले में मरीजों को दिया मुफ्त इलाज
कैराना। पीएम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष स्वास्थ्य मेले में मरीजों को निःशुल्क उपचार दिया गया।
      रविवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के आए करीब 382 मरीजों की नेत्र, दंत, टीबी, बीपी, शूगर आदि की जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क उपचार दिया गया। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गोद भराई की रस्म कराई गई। इस दौरान एसीएमओ डॉ. जाहिद अली त्यागी, चिकित्साधीक्षक कैराना डॉ. शैलेंद्र चौरसिया, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक आरिश खान आदि मौजूद रहे।
Comments