कैराना। दस्तावेज लेखक बलराष्ट्र वर्मा के निधन पर दस्तावेज लेखक एसोसिएशन रजिस्टर्ड द्वारा शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
दस्तावेज लेखक एसोसिएशन रजिस्टर्ड कैराना की एक शोक श्रद्धांजलि सभा न्यायालय/तहसील परिसर में चौधरी इनाम अली के कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ दस्तावेज लेखक बलराष्ट्र वर्मा के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की इश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा में चौधरी इनाम अली- अध्यक्ष, चौधरी बाबू अली- महासचिव, मामचंद चौहान- कोषाध्यक्ष, ताराचंद सैनी, स्वराज शर्मा, शमीम अहमद, सतीश चंद, सेठपाल, चौधरी खालिद व मो. फिरोज आदि दस्तावेज लेखक मौजूद रहे।