श्रीरामलीला महोत्सव को लेकर प्रशासन ने की बैठक
- कमेटी पदाधिकारियों से शोभायात्रा के दौरान सहयोग की अपील

कैराना। श्रीरामलीला महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शोभायात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
   मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम शिव प्रकाश यादव व सीओ अमरदीप मौर्य ने श्रीरामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ में बैठक की। अधिकारियों ने आगामी 19 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान क्रमानुसार कार्यक्रम के बारे में जानकारी की। बताया गया कि 19 सितंबर को शिव बारात निकाली जाएगी। इसके साथ ही, गौशाला भवन में श्रीरामलीला का मंचन प्रारंभ हो जाएगा। 20 सितंबर को काल का जुलूस निकाला जाएगा। जबकि 26 सितंबर को श्रीराम बारात का आयोजन होगा। पांच अक्टूबर को विजयदशमी पर्व पर रावण दहन होगा। अधिकारियों ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान रूट का विशेष ध्यान रखें। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस भी तैनात रहेगी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। 
     वहीं, कमेटी के सह सचिव मोहन लाल आर्य को कार्यक्रम के लिए वालंटियर बनाया गया है। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह एडवोकेट, डायरेक्टर राम कुमार गुप्ता, सह सचिव मोहन लाल आर्य, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, राकेश उर्फ सप्रेटा व अभिषेक आदि मौजूद रहे।
Comments