धू-धू कर जले रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले
कैराना। क्षेत्र में विजयदशमी त्यौहार हर्षोल्लास और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। शाम के समय कस्बे के प्राचीन देवी मंदिर तालाब पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। इससे पूर्व राम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध हुआ और जमकर आतिशबाजी की गई।
       बुधवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार विजयदशमी हर्षोल्लास और श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। दिन के समय श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम लक्ष्मण और सीता और पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना की। वही, श्री रामलीला कमेटी कैराना के तत्वाधान में प्राचीन देवी मंदिर तालाब पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, आलोक गर्ग, मोहनलाल आर्य व संजू वर्मा आदि ने मुख्य अतिथि भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रभु श्री राम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध हुआ। युद्ध के अंत में प्रभु श्री राम ने अपने धनुष से बाण छोड़े और रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले धमाकों के साथ धू-धू कर जलने लगे। श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के जयकारे लगाये।