प्रॉपर्टी डीलर पर लाखों रुपये हड़पने का आरोप

- 3 साल पहले प्लॉट दिखाकर विकलांग से लिए थे 11 लाख 50 हजार रुपये
- डीएम ने दिए डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

कैराना। विकलांग व्यक्ति ने प्रॉपर्टी डीलर पर 3 साल पहले 450 वर्ग गज का प्लाॅट दिखाकर 11 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया। विकलांग व्यक्ति की शिकायत के बाद डीएम ने पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
      जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना के ग्राम जौला निवासी विकलांग व्यक्ति शहाबुद्दीन ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शामली जसजीत कौर को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया गया है कि नवंबर 2019 को उसने कैराना के मोहल्ला दरबार खुर्द पानीपत रोड निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजूदीन से 2100 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से 450 वर्ग गज का एक प्लॉट खरीदा था। 9 लाख 45 हजार रुपये जमा किए गए थे। प्रॉपर्टी डीलर द्वारा उसे एक रसीद दी गई थी। बाकी बची रकम जमा करने के बाद उसके द्वारा कुल 11 लाख 50 हजार रुपये प्रॉपर्टी डीलर को दें दिए थे। समस्त रकम अदा करने के बाद उसने प्रॉपर्टी डीलर से प्लॉट का बैनामा कराने की मांग की, लेकिन वह उसे बहकाता आ रहा हैं। विकलांग व्यक्ति ने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर द्वारा उक्त प्लाॅट किसी अन्य व्यक्ति को बेंच दिया हैं। वह लगातार तीन साल से प्रॉपर्टी डीलर के घर के चक्कर काट रहा हैं। उसने अपनी समस्त संपत्ति बेचकर प्रॉपर्टी डीलर से प्लाॅट खरीदा था। लेकिन अब प्रॉपर्टी डीलर उक्त प्लाट के बदले न तो अन्य कोई प्लाॅट दें रहा हैं और ना ही उसके पैसे वापस लौटा रहा हैं। 
        पीड़ित व्यक्ति ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए अपने पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई। वहीं डीएम ने विकलांग व्यक्ति की शिकायत के बाद उक्त प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।