अपने बच्चों का कल संवारना चाहते हो तो उन्हें आज स्कूल भेजें : राकेश सैनी
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे अभिभावक अध्यापक बैठक मे  विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हुई।
          शनिवार को आयोजित बैठक की कार्यवाही करते हुए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित अध्यापको को बताया की आप लोग पहले से ही जानते है विभाग द्वारा "निपुण लक्ष्य" तय समय सीमा के अंदर पूरे करने हैं और इन्हें पूरा करने के लिए बच्चों का नियमित स्कूल आना अति आवश्यक है। इसलिए यदि आप अपने बच्चों का कल संवारना चाहते हो तो उन्हें आज हर हाल मे स्कूल भेजें। अभी भी कुछ अभिभावको के खाते मे वर्दी आदि के लिए पैसा नही आया है इसके लिए आप एक बार तुरन्त बैंक जाकर अपना आधार अपने बैंक खाते से अवश्य लिंक करा लें। जिन बच्चों के आधार अभी भी नही बने हैं स्कूल से फ़ार्म भरवाकर बी0 आर0 सी0 ऊँचा गाँव जाकर बच्चों का आधार बनवा लें। जिन अभिभावको के खाते मे पैसा आ चुका है वो अपने बच्चों के लिए तुरन्त वर्दी स्वेटर आदि खरीद लें । सर्दियाँ शुरू हो गयी हैं । अपने बच्चों के भविष्य के लिए कुछ समय इनके लिए भी अवश्य निकालें । शाम को घर आकर बच्चों से पूछे आज क्या काम मिला है  ? स्कूल मे क्या पढ़ा था ? स्कूल मे क्या खाया था ? ऐसे बहुत से सवाल करें। इससे बच्चों के साथ आत्ममियता भी बढ़ेगी और आपको बच्चों के विषय मे भी जानकारी रहेगी। समय समय पर स्कूल अवश्य आते रहें। बच्चों की कक्षा अध्यापिका से नियमित सम्पर्क मे रहे। 
        प्रधानाध्यापक का मोबाइल न0 अपने फोन मे सेव कर लें किसी भी समस्या के लिए तुरन्त स्कूल को सूचना दें। आजकल मच्छरों के कारण डेंगू बुखार का प्रकोप जारी है मच्छरों से सावधान रहें और बच्चों को भी रखें। ऐसे सभी विषयो पर चर्चा हुई । धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया गया। बैठक मे अधिकतर महिला अभिभावको ने प्रतिभाग किया। समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
Comments