कैराना। शासन-प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी दीपावली भैया दूज त्यौहार के अवसर पर गांव गोगवान में साफ सफाई नहीं हुई। जिसके बाद किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता निकले साफ सफाई कराए जाने की मांग की।
कैराना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोगवान में साफ सफाई न होने के कारण काफी समय से मुख्य मार्ग पर जलभराव व गंदगी से नालिया अटी पड़ी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में दीपावली व भैया दूज त्यौहारों के मद्देनजर नगरों एवं गांवों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन ग्राम पंचायत गोगवान के मुख्य मार्ग पर दीपावली भैया दूज त्यौहारो के अवसर पर सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ हैं।
किसान मजदूर भारतीय संगठन के मीडिया प्रभारी आमिर अली ने अपने टि्वटर हैंडल पर जलभराव व गांव में जगह-जगह पसरी गंदगी की वीडियो डालकर साफ सफाई की पोल खोल दी। उन्होंने लिखा कि ग्राम पंचायत में दीपावली भैया दूज त्यौहारों के शुभ अवसर पर भी साफ सफाई नहीं हुई हैं। आने-जाने वाले मेहमानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मुख्यमंत्री व डीएम के आदेशों का भी अधिकारी कोई पालन नहीं कर रहें हैं।