दिव्यांगजनों को निःशुल्क वितरित की जाएगी मोटराइस्ड ट्राइसाइकिल
कैराना (शामली)। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शामली अंशुल चौहान ने शामली जनपद वासियों से अपील है कि अपनी पहचान के सभी दिव्यांग भाई-बहनों को इस बात के लिये प्रेरित करे कि मोटराइस्ड ट्राइसाइकिल हेतु 10 अक्टूबर तक अपने डॉक्यूमेंट तैयार करा ले। और ब्लॉक वार शुरू हो रहे कैम्प में सुबह 10 बजे अवश्य पहुँचे।
        उन्होंने बताया कि शिविर निम्न तिथियों जिनमें 10 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर शामली,11 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर थानाभवन,12 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर ऊन,13 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर कांधला व 14 अक्टूबर को ब्लॉक परिसर कैराना मे शिविर आयोजित किया जाएगा।
       उन्होंने आगे बताया कि दिव्यांग प्रमाण-पत्र 80% व इससे अधिक की दिव्यांगता होनी चाहिए व दोनो हाथ सही हो ताकि मोटरा इस्ड ट्राइसाइकिल चलाई जा सके। आधार कार्ड में 16 साल से कम उम्र न हो। तथा तहसील निर्गत आय प्रमाण-पत्र जिसमे वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा न हो।अगर तहसील निर्गत आय प्रमाण पत्र नही है तो ग्राम प्रधान या शहर के चेयरमैन की लेटर पेड पर भी आय की घोषणा मान्य होगी। शहरी क्षेत्रों के दिव्यांग भी अपने निकटतम ब्लॉक में नियत तिथि पर उपस्थित हो।