मीट फैक्ट्री में जांच के दौरान मिली खामियां, भरे नमूने

- एसडीएम ने विभिन्न विभागों की टीम के साथ किया निरीक्षण, संचालक को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश
कैराना। मीट फैक्ट्री में एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर, खाद्य सुरक्षा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग व अग्निशमन विभाग के निरीक्षण से हड़कंप मच गया। जांच-पड़ताल के दौरान भारी अनियमितताएं मिली, जिस पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संचालक को व्यवस्था दुरुस्त करने तथा तमाम दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं, फैक्ट्री से सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिए गए।
       शनिवार को एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर से एईई विपुल कुमार, जिला अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशवंत सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार नगर के कांधला रोड स्थित मीम एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (मीट फैक्ट्री) में निरीक्षण पर पहुंचे। यहां पर अधिकारियों ने पानी की सप्लाई, प्लांट से बाहर जाने वाले पानी के व पशुओं के खून के निस्तारण के बारे में जानकारी की। टीम ने फैक्ट्री में कटान होने वाले पशुओं की संख्या व उनके स्वास्थ्य की जांच के बारे में भी जांच की। साथ ही, हड्डियों के गलाने, साफ-सफाई, आग से बचाव के उपकरण आदि के बारे में जांच की। टीम ने पशुओं के अवशेष निस्तारण की व्यवस्था भी परखी। इसके अलावा टीम ने पशुओं के फैक्ट्री के अंदर आने वाले मार्ग के सीसीटीवी केमरे खंगाले, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं कम उम्र का पशु तो कटान के लिए नहीं लाया जा रहा है। इसके अलावा पशुओं की एंट्री के रजिस्टर आदि की भी जांच की। वहीं, मीट फैक्ट्री में ट्रीट होने वाले पानी के सैंपल भी लिए गए। 
     उधर, एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न विभागों के साथ मीट फैक्ट्री में जांच की गई है। संचालक को तमाम दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अनियमितताओं के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
---