हाथ धोकर खाना खाना एक अच्छी और सेहतमंद आदत है : रीता चौहान
कैराना। विश्व हाथ धुलाई के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे उपस्थित सभी बच्चों को हाथ मे लगी गन्दगी से होने वाली स्वास्थ्य हानि और हाथो की सफाई का बेहतर तरीका बताया गया। 
      शनिवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को बताया की कोरोना से बचाव का सबसे बेहतर और कारगर उपाय बार-बार साबुन से हाथ धोना है। कोरोना काल मे जिस किसी ने ये उपाय अपनाया है वो कोरोना से सुरक्षित रहा है। हाथों को स्वच्छ रखकर हम अपने भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य के परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। आज पूरी दुनिया मे एक साथ हाथ धुलाई दिवस इसलिए मनाया जाता है की सामूहिक रूप से लोग जागरूक हो सकें। इस लिए इस वर्ष की थीम भी सभी के हाथों की स्वच्छता के लिए एकजुट हो, थीम रखी गई है।
    उन्होंने बताया कि बचपन में हम सभी को कई अच्छी आदतें सिखायी जाती हैं। खाने से पहले हाथ धोना, रात को सोने से पहले ब्रश करना, नाखून छोटे रखना।और ऐसी ही कई छोटी-बड़ी बातें। लेकिन क्या आप जानते हैं बचपन की इन बातों को आदत बनाकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। शायद आपको यकीन न आए लेकिन सिर्फ हाथ धोकर खाना खाने भर से ही आप कई जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं । 
     उन्होंने आगे बताया कि हाथ धोकर खाना खाना एक अच्छी और सेहतमंद आदत है। हम दिनभर न जाने कितनी ही चीजों को छूते हैं, लोगों से हाथ मिलाते हैं, जिसकी वजह से कई तरह के बैक्टीरिया और कीटाणु हमारे हाथों में चिपक जाते हैं। जब बिना धोए इसी हाथ से हम खाना खाते हैं तो ये सारे बैक्टीरिया हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जो कई बीमारियों का कारण बनते हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप जब भी कुछ खाएं, हाथ धोकर ही खाएं। ये एक सेहतमंद आदत है। इसे आप पूरे जीवन अपनाकर एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।