कैराना। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंक के बाहर बिना लॉक खड़ी की गई एक बाइक सीज कर दी गई।
एसपी शामली अभिषेक के निर्देश पर शुक्रवार को एसआई राहुल सिसोदिया ने नगर के पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी बैंक सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, बैंकों के आसपास खड़े कुछ संदिग्ध युवकों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की गई। बिना वजह खड़े युवकों को पुलिस ने हिदायत देकर मौके से भगा दिया। वहीं, पुलिस ने बैंकों के बाहर खड़ी बाइकों की भी जांच की। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के बाहर बिना लॉक लगाए खड़ी की गई एक बाइक को पुलिस ने पकड़ कर सीज कर दिया।
उधर, कोतवाली प्रभारी पी के त्यागी का कहना है कि अगर बैंकों के बाहर या सार्वजनिक स्थानों पर बिना लॉक लगाए कोई मोटरसाइकिल खड़ी दिखाई दी, तो उसको सीज कर दिया जाएगा।