राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली (NCERT) में आयोजित हिन्दी पखवाड़ा कार्यक्रम में शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली में आयोजित हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन अवसर पर बागपत सहित यूपी से इक्कीस शिक्षकों ने डायट बागपत उप प्राचार्य बागपत श्रीमती अनुराधा शर्मा के नेतृत्व में संस्थान में भ्रमण उपरांत काव्य पाठ किया। 
   कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को संस्थान के शैक्षिक तकनीकी विभाग के विद्या समीक्षा केंद्र का भ्रमण कराया गया।एनसीईआरटी द्वारा ही दीक्षा,निष्ठा,निपुण भारत, एफ एल एन,मिड डे मील,ऑनलाइन क्विज,यू डाइस आदि चलाए जा रहे हैं।वहाँ की टेक्निकल टीम ने अपनी पूरी कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराया। इसके बाद राष्ट्रीय शैक्षिक तकनीकी संस्थान के विज्ञान केन्द्र में नवीन तकनीक वाली थ्री डी प्रणालियों के बारे में बताया गया।उसके बाद सभी शिक्षक कवियों का काव्य मंचन कराया गया एवं सभी के कविता पाठ की शूटिंग भी कराई गई। इस कवि सम्मेलन को दीक्षा एवं एनसीईआरटी के सभी चैनलों एवं रेडियो चैनल पर प्रदर्शित किया जायेगा। 
     कार्यक्रम में बागपत के बड़ावद स्कूल से मौ० यामीन,जितेंद्र कुमार एआरपी,अमित कुमार मौर्य एसआरजी,नीतू यादव एसआरजी,श्वेता वर्मा एसआरजी,रविंद्र कुमार सिरोही एआरपी,सिसाना से ज्योति सागर,मुकंदपुर से पूनम नैन,निवाड़ा से डॉ०भावना जैन व सीमा शर्मा,सहारनपुर से अरशद अली,अलीगढ़ से हेमलता गुप्ता व पूनम गुप्ता कलिका, हाथरस से मंजू शर्मा,बुलंदशहर से फिरोज खान, प्रयागराज से फरहत माबूद,कानपुर नगर से पूजा यादव, शामली से ईरा कलषाण, रा०उ०मा०बा०वि०संगम विहार दिल्ली से नरेन्द्र सिंह नीहार,डीपीएस ग्रेटर नोएडा से डॉ० विनोद 'प्रसून', हिन्दी की गूँज संस्था से डॉ० ममता श्रीवास्तव सरुनाथ, तथा एनसीईआरटी से अंग्रेजी के असि० प्रो० अमित रंजन आदि ने काव्य पाठ में प्रतिभाग किया।        
   कार्यक्रम में प्रख्यात पत्रकार और साहित्यकार पराग प्रियदर्शन द्वारा हिन्दी को प्रोत्साहित करने हेतु व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।अध्यक्षता संस्थान के संयुक्त निदेशक अमरेंद्र प्रसाद बेहरा ने की तथा कार्यक्रम के संयोजक एनसीईआरटी के राजभाषा विभाग के प्रभारी प्रो० नीलकंठ रहे।डॉ० अभय कुमार,प्रो० वीपी सिंह,भाषा शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ० संध्या सिंह, प्रो० मआजुद्दीन की गरिमामयी उपस्थिति रही।इससे पूर्व संस्थान के प्रांगण में हिंदी के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
      विदित हो कि बागपत में हिन्दी दिवस पर चार दिवसीय 'हौसला-शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा-2022' कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा आयोजित किया गया था जिसकी आयोजक व संयोजक उप प्राचार्य डाइट श्रीमती अनुराधा शर्मा' और 'जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत सुश्री कीर्ति हैं जिसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा विभाग के अनेक उच्च अधिकारी,आईएएस अधिकारी,समाजसेवी, पर्यावरणविद आदि ने प्रेरणा स्रोत, मुख्य अतिथि,व  विशिष्ट अतिथि के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान किया।