बाल दिवस पर डी0 के0 कान्वेंट स्कूल में कराया गया विशेष योग कार्यक्रम
कैराना। बाल दिवस पर नगर के टीचर्स कॉलोनी में स्थित डी0 के0 कान्वेंट स्कूल में विशेष योग कार्यक्रम कराया गया। 
            सोमवार को बाल दिवस पर नगर के टीचर्स कॉलोनी में स्थित डी0 के0 कान्वेंट स्कूल में विशेष योग कार्यक्रम कराया गया। जिसमें डॉक्टर बदरुल इस्लाम (Ex State Training Commissioner, योग शिक्षक केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली) मौजूद रहें।
      योग से मन को एकाग्र,बुद्धि को शान्त और तन को स्वस्थ बनाया जाता है बच्चों का मन एकाग्र कैसे रहे इसके लिए डॉक्टर बी0 इस्लाम कैरानवी ने योग की साइंटिफिक क्रियाएं कराकर सभी बच्चो को सिखाया एवं छात्र-छात्राओं को एक नारा जो होगा योगा से होगा देकर प्रेरित किया।
         बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में आयोजित किए गए कंपटीशन में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार.सैन, प्रधानाचार्य के0 के0 शर्मा, कोर्डिनेटर शांतनु राज, मैनेजर एस0के0 गोयल, डायरेक्टर दीपिका गुप्ता गीता राज, संयम शर्मा, जगदीश चौहान, इमरान अली, श्रीपाल सिंह, अवनीश सैनी, घनश्याम सिंह, आंचल गर्ग, ओमपाल शर्मा आदि अध्यापको  का सहयोग रहा।
Comments