नगर पालिका कैराना द्वारा कराया गया प्रतियोगिता का आयोजन
कैराना। कस्बे के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा सरस्वती शिशु मंदिर में पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जीरो वेस्ट इवेंट के तहत टॉयकैथोन कचरा अनमोल-कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
           बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सौजन्य लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा सरस्वती शिशु मंदिर कैराना में पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन, सफाई विभाग के लिपिक रविंद्र कुमार एवं परियोजना विश्लेषक (स्वच्छ भारत मिशन) नगर पालिका परिषद कैराना चांद खान तथा दोनों स्कूल-कॉलेज के प्रधानाचार्यो के नेतृत्व में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जीरो वेस्ट इवेंट के तहत टॉयकैथोन कचरा अनमोल-कलाकृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
          प्रतियोगिता में सियानन्द व राकेश सहित अन्य टीचर्स के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक वेस्ट से अनमोल कलाकृतियां बनाई गई, जैसे- प्लास्टिक बॉटल से ज्वालामुखी, फूलो का गमला, टेबल लेम्प, लिक्विड वाश बॉटल, बास्केट, इत्यादि अनमोल कलाकृतियां बनायी गयी और  3R Principal- (Reduse, Reuse & Recycle) के  अन्तर्गत जिन विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया।
       नगर पालिका परिषद कैराना के विपुल पंवार (लिपिक) द्वारा सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ को स्वच्छता के दो रंग हरा गीला, सूखा नीला के महत्व के बारे मे बताया कि गीला कचरा एवं सूखा कचरा घरों से अलग-अलग करके सफाई मित्र को दे और घरों में होम कंपोस्टिंग कैसे करें के लिए भी जागरूक किया। 
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ राजेंद्र कुमार, मोहन लाल आर्य योगाचार्य, मुंशी अनवर अली समाजसेवी, सफ़ाई लिपिक रविंद्र कुमार, चांद खान परियोजना विश्लेषक (स्वच्छ भारत मिशन), लिपिक विपुल पंवार, सुपरवाइजर शाहिद हसन और लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर कैराना के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।