बदलूगढ़ विधालय में पुनः किया किचन गार्डन तैयार
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे अभिभावक नवाब अली के सहयोग से तैयार कर उसमे मौसमी हरी सब्जियो जैसे पालक, मैथी, चना, मूली, शलजम गाजर आदि की बुवाई अध्यापको के साथ बच्चों ने भी मिलकर की। 
        प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बताया की समय पर ट्रेक्टर न मिलने के कारण बुवाई थोड़ी लेट हुई है क्योंकि कोई भी ट्रेक्टर वाला जुताई बहुत कम होने के कारण स्कूल मे आने को तैयार नही हो पाया।
बुधवार को इस सम्बन्ध मे अभिभवक नवाब अली से बात की गयी तो वो स्कूल की मदद के लिए तैयार हो गये। तब बच्चों के साथ सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बुवाई कर मिड डे मिल के लिए किचन गार्डन तैयार किया गया। सहयोग करने के लिए सभी बच्चों ने नवाब अली का तालियां बजाकर स्वागत किया।