स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो : रीता चौहान
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर समस्त स्टाफ सहित शौचालय प्रयोग करने , शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले हाथ धौने , घर के आस पास सफाई रखने तथा श्रमदान कर सफाई करने की शपथ बच्चों ने भी ली। इसी के साथ-साथ नाख़ून और बाल छोटे रखने तथा प्रतिदिन नहाने की सलाह भी सहायक अध्यापिका रीता चौहान द्वारा दी गयी। बच्चों को सन्देश दिया गया की स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो।

Comments