👉 पुलिस व एसओजी ने किया घटना का खुलासा, दो सगे भाइयों समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
👉 आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल नाले से हुआ बरामद
कैराना। चार दिन पूर्व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास में हुई चोरी की घटना का एसओजी, सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीमों ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो सगे भाइयों सहित तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान नाले से क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बी. कॉम का छात्र घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
गत 16/17 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने शामली रोड स्थित अंबा मैरिज होम के निकट प्राइवेट आवास में रहने वाले अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार हुड्डा के आवास के ताले तोड़कर एक एलईडी, लेपटॉप व बूफर चोरी कर लिए थे। एडीजे की आवास में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। जज के अर्दली चंद्र प्रकाश की ओर से अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। एसपी अभिषेक ने एसओजी सर्विलांस व पुलिस की टीमों को जल्द से जल्द घटना के खिलासे के लिए निर्देशित किया था। टीमें घटना के खुलासे में जुट गई थी। मौके पर एएसपी ओपी सिंह ने एसओजी, डॉग स्क्वायड, सर्विलांस व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी थी। रविवार की शाम करीब 8 बजकर 50 मिनट पर पुलिस ने गांव मन्नामाजरा स्थित बाईपास पुल के नीचे से दो सगे भाइयों शशांक उर्फ सैंकी व मयंक पुत्र कमल निवासी मोहल्ला बेगमपुरा कैराना तथा दीपक पुत्र नाथीराम निवासी मोहल्ला पंसारियान शामली को गिरफ्तार किया।
सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे एडिशनल एसपी शामली ओपी सिंह ने कोतवाली में प्रेस वार्ता कर बताया कि तीनों शातिर चोरों द्वारा मेन रोड सड़क के किनारे बंद मकानों को निशाना बनाया जाता हैं। योजना के तहत घटना से पहले न्यायिक अधिकारी के आवास की शशांक ने रैकी की थी। तभी रात के समय तीनों शातिर चोरों ने आवास के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आवास से चोरी की गई एलईडी, लैपटॉप व बूफर को बरामद कर लिया गया हैं। साथ ही घटना में शामिल होंडा एक्सट्रीम मोटरसाइकिल, लोहे की फाली व एक चादर तथा पूर्व में झिंझाना से चोरी किए गए 2 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।