पूर्ण रूप से न्यायिक कार्यो से विरत रहे अधिवक्तागण
कैराना। पश्चिमी उप्र में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर शनिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से पूर्ण रूप से विरत रहे।
   शनिवार को  जिला बार एसोसिएशन कैराना की बैठक बार भवन में अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता व महासचिव चौधरी जावेद अली के संचालन में आयोजित की गई, जिसमें संघर्ष समिति के आह्वान पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर पूर्ण रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया।  जिसके अनुपालन में शनिवार को अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहे।
               बैठक मे मुख्य रूप से बीपीएस चौहान, खड़क सिंह चौहान, अशोक कुमार, शगुन मित्तल, राजबीर सिंह, राशिद अली चौहान, संजय सिंह पूनिया, चौधरी नसीम अहमद, विनय शर्मा, रवि वालिया, बाबू राम,नदीम अहमद, चौधरी वसीम अहमद, मौ आरिफ सिद्दीकी, गोविंद सिंह,आस मौहम्मद, पारस कालखंडे, अजय मुखिया,आरिफ चौधरी, गौरव चौहान, मोहम्मद कय्यूम, सादिक चौधरी, कुलदीप कुमार, नीरज चौहान, सुरेश चंद चौहान, अरशद अली चौहान, राहुल सिंह, जयपाल सिंह कश्यप व सत्यवीर सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।