किसानों की भूमि से फिर अवैध खनन के आरोप

— मंडावर में आवंटित वैध पट्टे की आड़ में खुरगान में खनन की शिकायत
— उच्चाधिकारियों समेत भाकियू अध्यक्ष को भेजा शिकायती पत्र

कैराना। मंडावर में आवंटित वैध बालू पट्टे की आड़ में खुरगान गांव की सीमा में किसानों की भूमि से अवैध खनन करने के आरोप लगे हैं। किसानों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने उच्चाधिकारियों व भाकियू अध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजा है।
      क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी मुस्तकीम, खालिद व तासिम ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम कैराना को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उनकी कृषि भूमि खाता संख्या 524, 564, खसरा संख्या 608क, 401ब, 889ग व 1423 आदि यमुना किनारे पर स्थित है। वह खेती के जरिए अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं। आरोप है कि खनन माफिया मंडावर में आवंटित किए गए वैध बालू खनन पट्टे की आड़ में खुरगान में स्थित उनकी भूमि से अवैध खनन कर रहे हैं। खनन के लिए एक दर्जन से अधिक जेसीबी एवं पॉर्कलेन मशीनों को लगाया गया है। खनन के कारण उनकी भूमि में गहरे गड्ढे बन गए हैं। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। इस संबंध में दस नवंबर को उन्होंने उच्चाधिकारियों को शिकायत की थी। एक दिन पूर्व मौके पर अधिकारी जांच करने पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों के खनन पर जाने की सूचना पहले ही माफियाओं तक पहुंच गई, जिसके बाद माफियाओं ने मशीनों को हटा दिया और गड्ढों को समतल करा दिया गया। उन्होंने अधिका​रियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। किसानों का आरोप है कि माफिया दिन—रात खनन कर रहे हैं। 
     पीड़ित किसानों ने कमिश्नर, मुख्यमंत्री व भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष को भी शिकायती पत्र ​भेजा है। उन्होंने अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने और माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।