चुनाव में जनता मुद्दो पर देगी पार्टी का साथ:आकिल राणा
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर की राजनीति में अपना नाम कमाने वाले संघर्षशील नेता आकिल राणा ने जबसे आप आदमी पार्टी की कमान संभाली है तब से वह खूब संघर्ष कर आम आदमी पार्टी की खूबियां आमजन के दिलो में बसा रहें है।
रविवार को आम आदमी पार्टी के जनपद मुजफ्फरनगर के निकाय चुनाव जिला प्रभारी सी.एम.चैहान ने रूडकी रोड स्थित एक रैस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आम आदमी पार्टी जिले की प्रत्येक नगर पालिका, नगर पंचायत एवं वार्ड मैम्बरी के चुनाव मे अपने प्रत्याशी खडा करेगी। जिसके लिए पार्टी प्रत्येक नगर पालिका व नगर पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी। जिसमें योग्य उम्मीदवारों का चयन कर मजबूती के साथ चुनाव लडेगी। पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की योजनाओं का घर घर प्रचार करेगा।
पश्चिमी प्रान्त के उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी आकिल राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी का पूरा ध्यान शिक्षा चिकित्सा तथा आम आदमी को बिजली पानी देने का है। पार्टी इन मुददों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार पंजाब व दिल्ली की जनता ने आप पर भरोसा जताया है। उसी प्रकार स्थानीय निकाय चुनाव मे प्रदेश व जिले की जनता इन मुददो पर पार्टी का साथ देगी।
प्रेसवार्ता मे जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान ने गन्ना किसानो के बकाया भुगतान तुरंत करने की सरकार के मंाग रखी तथा किसानो के टयूबवैल पर लगने वाले बिजली के मीटर की नीति का पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए किसान के मुददों पर सहयोग देने की बात कही। उन्होने कहा कि आज मंहगाई अपने चरम परहै तथा भ्रष्टाचार का बोलबाला हे। आम आदमी पार्टी चाहती है कि प्रदेश व देश की जनता को मंहगाई व भ्रष्टाचार से निजात मिले। यदि आम आदमी पार्टी सत्ता मे आती है तो दिल्ली की तरह बिजली पानी व कच्ची सडकों की सुविधा जनता को देने का वायदा किया। प्रेसवार्ता मे मीडिया प्रभारी संजीव मान, अजय चैधरी, अनीस अलवी, तसब्वुर हुसैन, वसी जैदी आदि मौजूद रहे।