कैराना। टीम ने अभियान चलाकर सातवें दिन
15 खूंखार बंदरो को पकडा।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सफाई विभाग के लिपिक रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन व अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के संयुक्त निर्देशन में खूंखार बंदरो को पकडने के लिए शफीक अहमद के नेतृत्व में 3 सदस्य टीम को लगाया गया है। सातवें दिन टीम ने नगर के शामली रोड पर स्थित ब्लॉक कॉलोनी मे बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 15 खूंखार बंदरों को पकडा गया। तत्पश्चात पकड़े के खूंखार बंदरो को कैराना से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जंगलों में ले जाकर छोड़ा गया।